IPL 2020, KXIP vs RR: Best Predicted Playing XI | Fantasy XI | Best players | वनइंडिया हिंदी

2020-09-26 594

Rajasthan Royals began their IPL 2020 campaign in grand style with a fantastic win over Chennai Super Kings in a high-scoring encounter at the Sharjah International Cricket stadium. At the other end, Kings XI Punjab started their campaign on a heart-breaking note as they lost in the Super Over to Delhi Capitals.But Against RCB Team wins with a huge Margin.

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का आंठवा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा, दोनों ही टीमें अब तक सीजन में कमाल के फॉर्म में है, और जब रविवार को एक दुसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे को मैच का लेवल कुछ दूसरा ही होगा, जहां रॉयल्स के लिए संजू सैमसन अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखना चाहेंगे जबकि जोस बटलर की मौजूदगी से राजस्थान रॉयल्स की टीम को और मजबूती मिलेगी। वहीं पंजाब अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी, एक नजर डालते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन कैसा हो सकता है।

#IPL2020 #KXIPvsRR #PlayingXI